खाने के बाद आता है आलस? हो सकती है यह गंभीर समस्या

By Himadri Singh Hada
23 Jan 2025, 10:30 IST

खाने के बाद नींद और थकावट महसूस होना सामान्य नहीं है। यह फूड कोमा की स्थिति हो सकती है, जिसमें शरीर में ब्लड सर्कुलेशन और एनर्जी के लेवल में बदलाव की वजह से थकान महसूस होती है।

फूड कोमा के लक्षण

फूड कोमा के लक्षणों में खाना खाने के बाद नींद, सुस्ती, शारीरिक थकावट, एनर्जी लेवल में कमी और एकाग्रता में गिरावट शामिल होते हैं, जो दिनचर्या को प्रभावित कर सकते हैं।

फूड कोमा का कारण

इस समस्या का मुख्य कारण भारी भोजन, ज्यादा कार्ब्स और फैट से भरपूर चीजें और स्लीप हार्मोन को प्रभावित करने वाली चीजों का ज्यादा सेवन करना है।

फूड कोमा से कैसे बचें?

संतुलित भोजन, जैसे कि सभी पोषक तत्वों का सही मात्रा में सेवन, फूड कोमा से बचने का एक प्रभावी तरीका है। इससे शरीर में एनर्जी का लेवल बनाए रखा जा सकता है।

छोटे-छोटे टुकड़ों में भोजन करें

खाने के तुरंत बाद बड़े हिस्से में भोजन करने से बचें। छोटे-छोटे टुकड़ों में भोजन करें। ज्यादा खाने से पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ता है और थकावट महसूस हो सकती है।

डिहाइड्रेशन के कारण

डिहाइड्रेशन फूड कोमा का एक अन्य कारण हो सकता है। इसलिए, शरीर को हाइड्रेटेड रखें और दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।

चाय, कॉफी और शराब के सेवन से बचें

चाय, कॉफी और शराब जैसे पेय पदार्थों का सेवन सीमित करें। ये शरीर की एनर्जी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और नींद से संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकते हैं।

खाने के बाद तुरंत सोने से बचें

खाने के बाद तुरंत सोने या लेटने से बचें, क्योंकि इससे पाचन प्रक्रिया धीमी हो सकती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है।

पर्याप्त नींद लें

रात के समय गहरी और पर्याप्त नींद लें, ताकि दिन के दौरान शरीर एनर्जेटिक महसूस करे। इससे फूड कोमा जैसी समस्या से बचा जा सके।

फूड कोमा से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, जिसमें एक्सरसाइस, हेल्दी डाइट, पर्याप्त पानी का सेवन और स्लीपिंग पैटर्न को सही बनाए रखना शामिल है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com