बवासीर (पाइल्स) की समस्या में गुदे में मस्से बन जाते हैं, जिससे दर्द और खून आना जैसी परेशानियां होती हैं। यह दैनिक जीवन में भी रुकावट डाल सकता है।
पाइल्स की समस्या
पाइल्स की समस्या का समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है। अगर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकता है।
एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स
बवासीर के इलाज के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स का उपयोग एक वैकल्पिक उपाय हो सकता है, जो इस समस्या में राहत दे सकता है।
UB 57 एक्यूप्रेशर प्वाइंट
UB 57 एक्यूप्रेशर प्वाइंट पैर की पीठ पर स्थित होता है, जिससे बवासीर, कब्ज और पैरों में दर्द को कम किया जा सकता है।
UB 60 एक्यूप्रेशर प्वाइंट
UB 60 एक्यूप्रेशर प्वाइंट पैर के बाहरी हिस्से पर होता है। यह बवासीर, पीठ दर्द, साइटिका और आंखों के धुंधलेपन जैसी समस्याओं में मददगार है।
SP6 एक्यूप्रेशर प्वाइंट
SP6 एक्यूप्रेशर प्वाइंट पैरों की अंदरूनी हिस्से में होता है, जिससे पाइल्स की परेशानी कम हो सकती है। इससे पेट व मासिक धर्म की समस्याएं भी ठीक हो सकती हैं।
SP8 एक्यूप्रेशर प्वाइंट
SP8 एक्यूप्रेशर प्वाइंट टांग के नीचे स्थित होता है, जिससे बवासीर, पेट की समस्याएं, पेशाब में कठिनाई और गर्भाशय की ऐंठन में आराम मिलता है।
एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स
एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स को दबाकर आप पाइल्स से राहत पा सकते हैं। लेकिन, इसे सही तरीके से करने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए।
शारीरिक समस्याओं से राहत
इन एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स को नियमित रूप से दबाने से बवासीर की समस्या में काफी सुधार हो सकता है और अन्य शारीरिक समस्याओं में भी राहत मिल सकती है।
बवासीर की समस्याओं का इलाज एक्यूप्रेशर से किया जा सकता है। लेकिन, इसे डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com