अखबार में खाना लपेटने से क्या होता है?

By Priyanka Sharma
28 Oct 2024, 11:00 IST

कई बार लोग अपना खाना अखबार में लपेटकर रखते हैं। इससे स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसानों के बारे में-

एक्सपर्ट की राय

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI के अनुसार, अखबार में लपेटकर रखा हुआ खाना खाने से स्वास्थ्य को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा करने में बचें।

पाचन से जुड़ी समस्या

अखबार में खाना लपेटने से इसकी स्याही खाने पर लगती है, जिसके कारण लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

आंखों से जुड़ी समस्या

अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से लोगों को आंखों के कमजोर होने जैसी आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है। स्याही के शरीर में जाने से इसका असर आंखों पर पड़ता है।

कैंसर का खतरा

अखबार की स्याही में डाई आइसोब्यूटाइल फटालेट और डाइएन आईसोब्यूटाइलेट जैसे रसायन होते हैं। ऐसे में गर्म खाने को अखबार में लपेटने से स्याही खाने पर लग जाती हैं, जिसके कारण लोगों को लंग्स या लिवर के कैंसर का खतरा बढ़ता है।

डिसऑर्डर की समस्या

अखबार में लपेटकर रखा गया खाना खाने से लोगों को खाने से जुड़े डिसऑर्डर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में खाने को अखबार में रखने से बचें।

इम्यूनिटी से जुड़ी समस्या

अखबार में मौजूद केमिकल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से शरीर की इम्यूनिटी पर भी असर पड़ता है, जिसके कारण लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

हार्मोन्स से जुड़ी समस्या

अखबार में खाना लपेटने से इसकी स्याही खाने पर लगती है, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इससे लोगों के शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने और महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

अखबार में खाना लपेटकर खाने से लेख में बताए गए नुकसान हो सकता है। ऐसा करने से बचें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com