पाद सूंघने के क्या फायदे होते हैं?

By Himadri Singh Hada
30 Jan 2025, 18:00 IST

पाद में हाइड्रोजन सल्फाइड नामक गैस होती है, जिसकी बदबू सड़े हुए अंडे जैसी होती है। हालांकि, इसकी छोटी मात्रा शरीर के लिए फायदेमंद हो सकती है।

रिसर्च के अनुसार

एक रिसर्च में दावा किया गया कि पाद में मौजूद हाइड्रोजन सल्फाइड माइटोकॉन्ड्रिया को होने वाले नुकसान से बचा सकती है, जो हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण हैं।

स्वास्थ्य पर प्रभाव

माइटोकॉन्ड्रिया शरीर के कोशिकाओं का पावरहाउस होते हैं और हाइड्रोजन सल्फाइड के छोटे स्तर पर उनके कार्य को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।

बीमारियों से बचाव

रिसर्च में यह संभावना जताई गई कि हाइड्रोजन सल्फाइड माइटोकॉन्ड्रिया पर सकारात्मक असर डाल सकती है, जिससे लकवा, अर्थराइटिस और दिल की बीमारियों का इलाज बेहतर हो सकता है।

हाइड्रोजन सल्फाइड के फायदे

टाइम मैगज़ीन ने जुलाई 2014 में इस खोज का जिक्र किया, जिसमें बताया गया कि पाद में मौजूद हाइड्रोजन सल्फाइड के फायदे स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकते हैं।

पाद की बदबू

अगर हाइड्रोजन सल्फाइड की मात्रा बहुत ज्यादा हो, तो यह हानिकारक हो सकती है। इसलिए, पाद की बदबू ज्यादा परेशानी का कारण नहीं है।

पाद सूंघने से क्या होता है?

पाद सूंघने से शरीर के अंदर हाइड्रोजन सल्फाइड का असर छोटे स्तर पर पड़ता है, जिससे माइटोकॉन्ड्रिया की कार्यक्षमता बढ़ सकती है। इससे शरीर को फायदा हो सकता है।

पाद की गंध का प्रभाव

पाद की गंध से डरने के बजाय यह जानना जरूरी है कि यह हमारी सेहत के लिए किस हद तक फायदेमंद हो सकती है। खासकर, अगर यह छोटी मात्रा में हो।

दिल और दिमाग के लिए फायदेमंद

अगर पाद से निकलने वाली गैस को सूंघने से माइटोकॉन्ड्रिया की कार्यप्रणाली में सुधार होता है, तो यह दिल और दिमाग के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

ऐसी किसी भी तरह की जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com