ज्यादा पसीना आने का कारण क्या है?

By Deepak Kumar
12 Apr 2025, 18:30 IST

गर्मी या बुखार में पसीना आना आम बात है। लेकिन अगर नॉर्मल तापमान में भी ज्यादा पसीना आए, तो यह किसी छुपी बीमारी या पोषक तत्व की कमी का संकेत हो सकता है। आइए डॉक्टर ऋतुजा उगलमुगले से जानते हैं कि ज्यादा पसीना आने का क्या कारण है।

हाइपरहाइड्रोसिस

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को बिना किसी वजह के अत्यधिक पसीना आता है। न एक्सरसाइज, न बुखार- फिर भी पसीना लगातार आता है। इसका इलाज मेडिकल चेकअप से तय होता है।

इडियोपैथिक हाइपरहाइड्रोसिस

इसमें नसें सामान्य से ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं, जिससे पसीना ज्यादा आता है। इसका कारण स्पष्ट नहीं होता, लेकिन यह आमतौर पर हथेलियों, पैरों और चेहरे पर असर करता है।

शरीर में ज्यादा हीट होना

कुछ लोगों की बॉडी तासीर गर्म होती है। गर्म मौसम या मसालेदार खाना बॉडी हीट बढ़ा सकता है, जिससे पसीना अधिक आता है।

तनाव या एंग्जायटी से पसीना

डॉक्टर के मुताबिक, जब हम तनाव में होते हैं, तो नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है। इससे हथेलियों, पैरों और चेहरे पर पसीना आने लगता है।

डायबिटीज और थायरॉइड का असर

आपको बता दें कि डायबिटीज, थायरॉइड, लो ब्लड शुगर जैसी बीमारियों में पसीना अधिक आ सकता है। अगर आपको ये समस्याएं हैं, तो नियमित ब्लड शुगर और हार्मोन जांच कराएं।

हाई बीपी और कैंसर जैसी बीमारियां

हाई ब्लड प्रेशर या कुछ गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर में भी ज्यादा पसीना आ सकता है। अगर पसीने के साथ अन्य लक्षण भी हों, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

हार्मोनल बदलाव और दवाएं

मेनोपॉज, हार्मोनल बदलाव, या कुछ दवाएं जैसे एंटीबायोटिक या पेनकिलर्स भी अधिक पसीने का कारण हो सकती हैं।

अगर बिना कारण बार-बार पसीना आ रहा है, और साथ में थकान, कमजोरी या चक्कर जैसा कुछ महसूस हो रहा है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com