लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने के बावजूद आप वीडियो कॉल पर साथ में डिनर प्लान कर सकते हैं, जिससे लगेगा कि आप एक ही टेबल पर बैठे हैं और अपने प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
टहलने जाएं
दोनों अपने-अपने शहर में एक ही समय पर बाहर टहलने जाएं और वीडियो कॉल पर एक-दूसरे को अपने आसपास की खूबसूरत जगहें दिखाएं, जिससे लगे कि आप साथ में घूम रहे हैं।
सरप्राइज गिफ्ट ऑर्डर करें
अपने पार्टनर के लिए एक स्पेशल सरप्राइज गिफ्ट ऑर्डर करें और इसे वेलेंटाइन डे से पहले डिलीवर करवाएं, ताकि उन्हें आपकी मौजूदगी का एहसास हो और आपका प्यार महसूस हो।
लेटर या ईमेल भेजें
हाथ से लिखा हुआ एक प्यार भरा लेटर या ईमेल भेजें, जिसमें अपनी फीलिंग्स को खुलकर बयां करें। टेक्स्ट और चैट से ज्यादा इमोशनल कनेक्शन हाथ से लिखे शब्दों में होता है।
रोमांटिक फिल्म देखें
वर्चुअल मूवी डेट प्लान करें, जिसमें दोनों एक ही समय पर अपनी पसंदीदा रोमांटिक फिल्म देखें और वीडियो कॉल के जरिए साथ में उसका आनंद लें, जैसे कि थिएटर में बैठे हों।
वेलेंटाइन डे चैलेंज दें
दिनभर के लिए एक मजेदार वेलेंटाइन डे चैलेंज तय करें, जिसमें आप दोनों अपनी पसंदीदा यादें, तस्वीरें या रोमांटिक मैसेज एक-दूसरे को भेजते रहें और इस दिन को खास बनाएं।
कस्टमाइज्ड प्लेलिस्ट बनाएं
अपने पार्टनर के लिए एक कस्टमाइज्ड प्लेलिस्ट बनाएं, जिसमें उन गानों को शामिल करें जो आपकी लव स्टोरी से जुड़े हों, और उन्हें सुनकर आपका पार्टनर आपके करीब महसूस करे।
डिनर डेट प्लान करें
एक ऑनलाइन डिनर डेट प्लान करें, जिसमें दोनों एक ही तरह का खाना बनाएं या ऑर्डर करें और वीडियो कॉल के जरिए साथ में खाना खाएं, ताकि दूर रहकर भी साथ का एहसास हो।
वर्चुअल गिफ्ट बनाकर भेजें
किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वर्चुअल गिफ्ट बनाकर भेजें, जैसे एक वीडियो कोलाज, फोटो स्लाइडशो या एक प्यारा सा वॉयस मैसेज, जिससे आपका पार्टनर स्पेशल महसूस करे।
वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ भविष्य की प्लानिंग करें, जैसे अगली मुलाकात, वेकेशन या शादी की बातें, जिससे आपके रिश्ते में नई ऊर्जा आए और आप दोनों का प्यार और मजबूत हो। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com