बीपी लो होने पर दिखते हैं ये 7 लक्षण

By Shilpy Arya
21 Jul 2022, 12:52 IST

लो ब्लड प्रेशर की समस्या किसी को भी हो सकती है। इस स्टोरी में डॉ. तपन घोष से विस्तार से जानते हैं, बीपी लो होने पर क्या लक्षण दिखते हैं-

थकान

बीपी लो होने पर आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से नहीं हो पाता जिसके कारण आपको कमजोरी मजसूस होती है और थके-थके रहने लगते हैं।

धुंधला दिखना

लो बीपी की समस्या होने पर आपको धुंधला दिखने लगता है। ऐसे में तंत्रिका टिशूज डैमेज हो जाते हैं।

सिर चकराना

दिमाग तक ठीक से खून न पहुंचने के कारण आपका सिर चकराने लगता है और आप बेहोश हो सकते हैं। यह लक्षण भी बीपी लो होने के हो सकते हैं।

हाथ-पांव ठंडे पड़ना

बीपी लो होने पर धमनियां सिकुड़ने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। इस वजह से हथ व पैर ठंडे हो सकते हैं।

ध्यान लगाने में दिक्कत

बीपी के लो होने पर आपको ध्यान केंद्रित करने में समस्या हो सकती है। इस समय शरीर में ब्लड फ्लो स्लो हो जाता है।

जी मिचलाना

कई मामलों में लो बीपी की दिक्कत डिहाईड्रेशन के कारण भी हो सकती है। ऐसे में आपको मतली या उल्टी महसूस हो सकती है।

त्वचा के रंग में बदलाव

बीपी लो होने पर आपकी स्किन के रंग के पीले पड़ने की संभावना रहती। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बीपी लो होने पर ये सभी लक्षण नजर आ सकते हैं। अधिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com