हेमोफिलस इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

By Deepak Kumar
08 Jul 2025, 18:30 IST

हेमोफिलस एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो गले, नाक, फेफड़ों और शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करता है। यह आमतौर पर कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है। आइए सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर से जानते हैं हेमोफिलस इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं।

बुखार और ठंड लगना

इस संक्रमण की शुरुआत बुखार और कंपकंपी के साथ होती है। शरीर में अचानक तापमान बढ़ता है और व्यक्ति को बार-बार ठंड लगती है, जिससे कमजोरी महसूस होती है।

सांस लेने में तकलीफ

हेमोफिलस संक्रमण से फेफड़ों पर असर पड़ता है। इससे व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याएं महसूस होने लगती हैं।

लगातार खांसी और सर्दी

संक्रमण के कारण नाक बहना, बलगम वाली खांसी और गले में जलन की समस्या हो सकती है। यह स्थिति वायरल सर्दी जैसे लक्षणों के रूप में सामने आती है।

गले में दर्द और खराश

हेमोफिलस बैक्टीरिया गले की परतों को प्रभावित करता है जिससे बोलने या निगलने में परेशानी होती है। लगातार खराश और सूजन से व्यक्ति असहज महसूस करता है।

शरीर में दर्द और थकान

संक्रमण के चलते मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द हो सकता है। इससे शरीर भारी लगने लगता है और सामान्य कार्य करने में भी थकावट महसूस होती है।

बचाव का तरीका

हेमोफिलस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी तरीका है टीकाकरण। बच्चों और बुजुर्गों को समय पर वैक्सीन दिलवाना इस संक्रमण से बचने का सुरक्षित उपाय है।

ध्यान रखें ये बातें

व्यक्तिगत स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें। खांसते या छींकते समय मुंह ढंकें और बीमार व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो।

अगर बुखार, गले में दर्द या सांस की दिक्कतें बढ़ रही हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज न होने पर यह संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com