साबुन में कई तरह के केमिकल्स पाए जाते हैं, जो चेहरे पर त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर साबुन लगाने से होने वाली परेशानियों के बारे में -
स्किन ड्राईनेस की समस्या
साबुन में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं, जिनमें एक ट्रिक्लोसन नाम का कंपाउंड होता है। ट्रिक्लोसन स्किन के नेचुरल तेल को खत्म करके चेहरे को ड्राई और कमजोर बना देता है।
त्वचा का PH वॉल्यूम लो होता है
साबुन में मौजूद केमिकल चेहरे को साफ तो बहुत अच्छे से कर देते हैं, लेकिन ये स्किन का PH वॉल्यूम लो करके त्वचा को अन्दर से डैमेज करने लगते हैं।
चेहरे का ग्लो खत्म कर देते हैं
त्वचा पर मौजूद एमिनो एसिड्स और क्षार चेहरे की चमक और ग्लो को बनाए रखने में मदद करते हैं। चेहरे पर साबुन का नियमित इस्तेमाल करने से इनका क्षय होने लगता है, जिसके कारण चेहरा बेजान और मुरझाया हुआ लगता है।
चेहरे पर जलन की समस्या
स्किन अगर सेंसटिव है तो चेहरे पर ज्यादा साबुन के इस्तेमाल से जलन और रैशेज की समस्या भी हो सकती है।
स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं
चेहरे पर साबुन के इस्तेमाल से स्किन की पोर्स बंद होने की संभावना बढ़ जाती है, जो चेहरे पर कील-मुंहासों का कारण बन सकते हैं।
इसलिए चेहरे पर साबुन लगाना नुकसानदायक हो सकता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com