हेल्दी रहने के लिए जरूर कराएं ये ब्लड टेस्ट

By Shilpy Arya
10 Nov 2024, 18:00 IST

किसी भी बीमारी का सही समय पर पता लगाने के लिए आपको समय-समय पर ब्लड टेस्ट कराते रहना चाहिए। जिससे आप सही समय पर इलाज करा सकें। लेख में जानें हेल्दी रहने के लिए कौन से ब्लड टेस्ट कराने चाहिए-

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

इसे साल में एक बार जरूर कराना चाहिए। इसमें खून में मौजूद फैट की मदद से कोलेस्ट्रोल, LDL, HDL, ट्राईग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रोल का पता लगता है।

​HBA1C

इस टेस्ट के जरिए दो से तीन महीनों की एवरेज ब्लड शुगर की मात्रा की जांच की जाती है। यह टेस्ट आपको 3 से 4 माह में करा लेना चाहिए।

ब्लड शुगर टेस्ट

शुगर टेस्ट तो आपको हर महीने ही करा लेना चाहिए। इससे डायबिटिक और नॉन डायबिटिक का पता चलता है। समय पर पता चलने पर डायबिटीज कंट्रोल हो सकती है।

हार्मोन पैनल टेस्ट

आपको हार्मोन पैनल टेस्ट भी करवाना चाहिए। इसमें शरीर में होने वाले हार्मोन असंतुलन के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है।

लिवर फंक्शन टेस्ट

इस टेस्ट को साल में कम से कम एक बार करवाने की सलाह दी जाती है। इसमें ब्लड में एंजाइम और प्रोटीन लेवल का पाता करते हैं। इसमें लिवर में सूजन की दिक्कत का भी पता चलता है।

हेल्दी रहने के लिए ये ब्लड टेस्ट जरूर कराएं। जिससे सही समय पर रोग का पता चल सके और आप इलाज शुरू कर सकें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com