रात को मुंह से लार? जानें इसके कारण

By Lakshita Negi
09 Mar 2025, 16:00 IST

अगर आपको रात में सोते समय मुंह से ज्यादा लार टपकने की दिक्कत हो रही है, तो यह किसी अंदरूनी दिक्कत का संकेत हो सकता है। सामान्य रूप से लार आने से खाना पचाने और मुंह को साफ रखने में मदद मिलती है, लेकिन जब यह ज्यादा बनने लगे तो यह बीमारियों का कारण भी हो सकता है। आइए जानें मुंह से ज्यादा लार निकलने के कारण।

गलत नींद की पोजीशन

अगर नाक से सांस लेने में परेशानी हो रही, तो मुंह से सांस लेने के कारण लार ज्यादा निकल सकती है। यह एलर्जी और सर्दी के कारण भी हो सकता है।

एसिडिटी और गैस की दिक्कत

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) में पेट का एसिड ऊपर आने लगता है। इससे लार का उत्पादन बढ़ सकता है और रात में मुंह से पानी टपक सकता है।

ओरल इंफेक्शन या मसूड़ों की दिक्कत

अगर मुंह में किसी तरह का इंफेक्शन या मसूड़ों की सूजन है, तो इससे लार का उत्पादन बढ़ सकता है और यह नींद के दौरान बाहर आ सकती है।

साइनस प्रॉब्लम या नाक बंद

अगर नाक से सांस लेने में परेशानी हो रही, तो मुंह से सांस लेने के कारण लार ज्यादा निकल सकती है। यह एलर्जी और सर्दी के कारण भी हो सकता है।

न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स

पार्किंसंस, स्ट्रोक या अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों में लार को कंट्रोल करने वाली मसल्स कमजोर हो सकती है। जिससे यह दिक्कत बढ़ सकती है।

नींद से जुड़ी प्रॉब्लम्स

स्लीप एपनिया जैसी स्थितियों में सांस लेने में रुकावट होती है, जिससे मुंह खुला रहता है और लार बाहर निकलने की दिक्कत होती है।

दवाओं का असर

एंटी-डिप्रेशन या अन्य दवाओं के कारण लार ज्यादा बनने लगती है, जिससे रात में मुंह से लार टपकने की दिक्कत हो सकती है।

अगर यह दिक्कत रोज हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com