सोरायसिस त्वचा से संबंधित एक रोग है, जिसमें शरीर में चकत्ते दिखने और खुजली होने जैसी समस्या हो सकती है। आइये जानते हैं सोरायसिस में दिखने वाले कुछ लक्षणो के बारे में।
खुजली होना
सोरायसिस होने पर आपके शरीर के कुछ हिस्सों में खुजली जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में शरीर में प्रभावित हिस्से में पपड़ीदार परत बन जाती है, जिससे खुजली हो सकती है।
फटी त्वचा
सोरायसिस होने पर आपकी त्वचा फट सकती है। ऐसे में त्वचा में ड्राईनेस आ सकती है। कई बार इसमें खुजली करने से त्वचा में से खून भी निकल सकता है।
त्वचा पर चकत्ते
त्वचा पर चकत्ते पड़ना इसका मुख्य लक्षण है। सोरायसिस की समस्या होने पर त्वचा पर चकत्ते यानि पैचेस दिखने लगते हैं। ये पैचेज रंग में सफेद या कई बार लाल भी हो सकते हैं।
त्वचा में रूखापन
सोरायसिस होने पर शरीर के कुछ हिस्सों में रूखापन महसूस हो सकता है। कुछ मामलों में इसकी शुरुआत भी त्वचा में ड्राईनेस आने की वजह से हो सकती है।
स्कैल्प पर पैचेज
सोरायसिस त्वचा के साथ-साथ स्कैल्प को भी शिकार बना सकती है। इसमें निकलने वाले चकत्ते आपके स्कैल्प पर भी निकल सकते हैं। ऐसे में स्कैल्प में दर्द होने के साथ ही खुजली और जलन भी हो सकती है।
इन संकेतों को देखकर आप सोरायसिस के लक्षणों का पता लगा सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com