कान में भारीपन लगने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण

By Kunal Mishra
09 May 2023, 09:00 IST

कई बार कान में भारीपन होता है, जिससे काफी असहजता होती है। ऐसे में कई बार कान में दर्द या सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। आइये जानते हैं कान में भारीपन महसूस होने के पीछे के कुछ कारणों के बारे में।

कान में जमा मैल

कान में मैल जमना आम समस्या है, लेकिन इसे साफ नहीं करने से कई बार कान में भारीपन हो सकता है। मैल जमने पर ईयरड्रम प्रभावित होता है, जिससे कान में हल्का दर्द और भारीपन रहता है।

इंफेक्शन

ईयर इंफेक्शन होने पर भी कान में भारीपन हो सकता है। ऐसी स्थिति में कई बार यूस्टेशियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है, जिससे कान में म्यूकस जम सकता है और भारीपन की शिकायत हो सकती है।

जुकाम

दरअसल, जुकाम होने पर कई बार यूस्टेकियन ट्यूब में इंफेक्शन हो जाता है, जिस कारण कान पर दबाव पड़ता है। ऐसे में कान में दर्द होने के साथ-साथ भारीपन भी रहता है।

साइनस

साइनस या फिर अन्य एलर्जी होने पर कान में हवा के दबाव पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में कान में दर्द के साथ-साथ कई बार चक्कर भी आ सकता है। इसलिए साइनस होने पर चिकित्सक की सलाह लें।

कान में पानी या शैंपू जाना

कान में पानी या शैंपू जाने से भी कान में भारीपन की समस्या हो सकती है। शैंपू में मौजूद कैमिकल्स के कारण कान के अंगों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे कान में भारीपन या कुछ समय के लिए दर्द रह सकता है।

कान में भारीपन होने के पीछे ये सभी कारण हो सकते हैं। सेहत के लिए अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com