घर में इन पौधों को लगा लिया तो रोजाना मिलेगी शुद्ध हवा

By Aditya Bharat
21 Nov 2024, 17:30 IST

इंडोर पौधे न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि यह हवा को शुद्ध करके सेहतमंद वातावरण भी बनाते हैं। ये प्रदूषण को कम करते हैं और तनाव को घटाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे इनडोर पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाने से शुद्ध हवा मिलेगी।

कम रौशनी में बड़े होते हैं

आजकल छोटे घरों में धूप कम आती है। ऐसे में इंडोर प्लांट्स जैसे बैंबू पॉम और स्नेक प्लांट आसानी से कम रौशनी में भी जीवित रहते हैं। इन्हें लगाना भी आसान होता है।

बैंबू पॉम

बैंबू पॉम हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों जैसे ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन को फिल्टर करता है। इसे घर के फर्नीचर के पास रखने से कई लाभ मिलते हैं।

स्नेक प्लांट

अगर आप पौधों की देखभाल में समय नहीं दे पाते, तो स्नेक प्लांट लगाएं। यह लंबे समय तक बिना पानी के जीवित रह सकता है और हवा को शुद्ध करता है।

ग्रीन स्पाइडर प्लांट

ग्रीन स्पाइडर प्लांट धूल और एलर्जी फैलाने वाले कणों को हवा से हटाता है। गर्मियों में इसे घर के अंदर रखना काफी लाभकारी होता है।

आर्किड

आर्किड न केवल अपने खूबसूरत फूलों से घर को सजाता है, बल्कि हवा से जहरीले कंपाउंड्स जैसे जाइलिन और टोल्यून को भी हटाता है। इसे घर के अमदर लगाना भी आसान है।

अंग्रेजी आइवी

अंग्रेजी आइवी घर के बाथरूम में पाए जाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसे बाथरूम में या उसके पास लगाना सेहत के लिए फायदेमंद है।

पीस लिली

पीस लिली ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वों को हटाकर हवा को साफ करता है। इसे लगाना आसान है और कम रोशनी में भी पनप सकता है।

इन पौधों को अपने घर में लगा कर आप रोजाना ताजा और शुद्ध हवा का आनंद ले सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com