बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा मच्छर पनपते हैं। ये मच्छर जानलेवा बीमारियों का कारण बनते हैं। कई बार मच्छर जनित बीमारियों के कारण जान भी जा सकती है। जानें मच्छरों से फैलने वाली 7 बीमारियों और इनके लक्षणों के बारे में।
डेंगू
एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी में प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं और तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ो में दर्द जैसी दिक्कतें होती हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को ज्यादातर तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी जाती है।
मलेरिया
फीमेल एनोफेलीज मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी में सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार और उल्टी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इससे बचने के लिए आस-पास पानी इक्कठा न होने दें और बाहरी नालियों में स्प्रे करवाएं।
पीला बुखार
एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी को येलो फीवर भी कहते हैं, जिसमें सिरदर्द, थकान, बुखार, उल्टी, पीलिया और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
चिकनगुनिया
एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से होने वाली इस बीमारी में सिरदर्द, आंखों में दर्द, जोड़ों में दर्द, नींद न आना, कमजोरी और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने जैसे लक्षण दिख सकते हैं। ये मच्छर ज्यादातर दिन के समय काटते हैं।
जीका वायरस
ये बीमारी एडीज मच्छर की प्रजातियों के काटने से, ब्लड ट्रांसफ्यूजन या यौन संपर्क के जरिए भी फैल सकती है। इस संक्रमण में उल्टी, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, बुखार और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षणों के संकेत सामने आ सकते हैं।
फाइलेरिया
क्यूलेक्स एवं मैनसोनाइडिस प्रजाति के मच्छरों के काटने से फाइलेरिया फैलता है। यह मच्छर सुबह-शाम के समय काटते हैं। यह संक्रमण ज्यादातर बचपन में होता है, जिसके लक्षण 5-7 वर्ष में दिख जाते हैं।
इन लक्षणों को पहचानकर मच्छरों से होनी वाली बीमारियों को पहचान सकते हैं। साथ ही साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव कर इन बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com