मलेरिया एक प्रकार का बुखार है, जो अक्सर बारिश के मौसम में फैलता है। मलेरिया पांच तरह के होते हैं। डेंगू की तरह यह भी मच्छर काटने से होता है। आइये जानते हैं इसके कुछ लक्षणों के बारे में।
कैसे फैलता है मलेरिया
मलेरिया एक प्रकार का बुखार है, जो एनॉफिलीज मच्छर के काटने से हो सकता है। इसका संक्रमण आपके ब्लड सर्कुलेशन में घुसकर उसे बाधित कर देता है। जिससे शरीर में तमाम असमानताएं आ सकती हैं।
तेज बुखार
मलेरिया होने पर बुखार आना ऐसा लक्षण है, जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। मलेरिया की शुरुआत होने पर ही आपको तेज बुखार की शिकायत हो सकती है।
सिर में दर्द होना
सिर दर्द के साथ तापमान बढ़ना मलेरिया का शुरुआती लक्षण है, जिसे देखकर इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। हालांकि कई बार ये एंटीमलेरियल ड्रग्स लेने से भी हो सकता है।
ठंड लगना
मलेरिया में शरीर में मेरोजॉइट्स रिलीज होने लगते हैं, जो लाल रक्त कोशिकाओं पर हमला करते हैं, जिस कारण ठंड लगना और कंपकंपी होने जैसी समस्या हो सकती है।
पसीना आना
मलेरिया में आपको बार-बार पसीना भी आ सकता है। इसमें 2 से 4 घंटे तक आपको यह समस्या हो सकती है। ऐसे में आपके हाथों और माथे से पसीना आ सकता है। हालांकि यह कुछ समय में ठीक हो जाती है।
शरीर में दर्द
मलेरिया ऐसा बुखार है, जिसमें आपको काफी कमजोरी महसूस होने के साथ ही मसल्स पेन, जोड़ों में दर्द और शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द की समस्या हो सकती है।
कैसे करें मलेरिया से बचाव
<li>पूरे कपड़े पहने </li> <li>अपने आस-पास पानी जमा न होने दें</li> <li>मच्छरों से बचाव करने के लिए शरीर में हल्का तेल लगाएं</li>
इस लेख में आपने मलेरिया के लक्षणों के बारे में जाना। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com