पथरी में कुल्थी की दाल खाना बहुत फायदेमंद होता है। यह स्टोन को छोटा करने में मदद करती है और धीरे-धीरे शरीर से बाहर निकलने लगती है।
कुल्थी की दाल
अगर आप पथरी से परेशान हैं, तो कुल्थी की दाल को अपनी डाइट में शामिल करें। यह फाइबर, आयरन और विटामिन सी से भरपूर होती है।
किडनी की पथरी
किडनी की पथरी एक आम समस्या है, जो अक्सर गलत खानपान और कम पानी पीने के कारण होती है। पथरी से तेज दर्द होता है, जो मूत्रनली में पहुंचने पर और बढ़ जाता है।
पथरी के लक्षण
पथरी के लक्षणों में उल्टी आना, पेशाब में रुकावट, खून आना और मूत्र मार्ग में दर्द शामिल हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
आयुर्वेदिक इलाज
कुलथी की दाल पथरी से राहत पाने के लिए एक प्रभावी घरेलू उपाय है। यह आयुर्वेदिक इलाज के रूप में जाना जाता है।
पथरी में राहत
कुलथी की दाल में विटामिन-ए होता है, जो पथरी बनने से रोकने में मदद करता है। यह शरीर में विटामिन-ए की कमी को पूरा करता है।
कुलथी की दाल के फायदे
कुलथी की दाल का सेवन पथरी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है, जिससे वह मूत्र मार्ग से बाहर निकल जाती है।
कुलथी दाल खाने का तरीका
पथरी के इलाज के लिए कुलथी की दाल को रातभर पानी में भिगोकर पकाया जाता है। उसे घी, काली मिर्च, सेंधा नमक और हल्दी के साथ सेवन किया जाता है।
कुलथी का पानी
कुलथी का पानी भी पथरी से राहत पाने के लिए फायदेमंद होता है। इसे रोजाना खाली पेट पीने से पथरी निकल सकती है।
पथरी की समस्या होने पर किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com