किडनी स्टोन यानी पथरी, यह आजकल एक आम दिक्कत बन चुकी है। यह शरीर में बहुत दिक्कत का कारण बन सकती है, जैसे कि पेट से कमर तक दर्द, पेशाब में खून आना और उल्टी या जलन। इसे ठीक करने के लिए बीयर पीना अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या वाकई बीयर पीना पथरी में फायदेमंद होता है? आइए न्यूरोलॉजिल्ट डॉ प्रियंका सहरावत जी से जानें।
पथरी के कारण होने वाली परेशानियां
पथरी में दर्द होना आम बात है। कई बार बिना इलाज के भी पथरी बाहर निकल जाती है। मगर ज्यादा बड़ी पथरी को हटाने के लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है।
बीयर का पथरी पर असर
बीयर एक डाइयूरेटिक है, इसे पीने से यूरिन प्रोडक्शन बढ़ता है। जब ज्यादा यूरिन होता है, तो पथरी बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।
क्या सिर्फ बीयर से पथरी निकल जाती है?
बीयर से पथरी बाहर निकल सकती है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा ही हो। अगर आप ज्यादा पानी पीते हैं, तो उससे भी यूरिन ज्यादा आती है और पथरी निकल सकती है।
बड़े आकार की पथरी के लिए बीयर का असर
अगर पथरी का साइज 5mm से ज्यादा बड़ा हो, तो सिर्फ बीयर पीने से यह बाहर नहीं निकाली जा सकती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह और इलाज बहुत जरूरी है।
डाइयूरेटिक का असर
डाइयूरेटिक से यूरिन प्रोडक्शन बढ़ता है। इसलिए पानी, कॉफी और बीयर जैसे ड्रिंक्स पथरी को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं।
पथरी निकालने के उपाय
पथरी को बाहर निकालने के लिए लिक्विड फूड और ड्रिंक्स को अपनी डाइट में बढ़ाएं। फल, जूस और बिना बीज की चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।
पथरी होने पर खूब पानी पिएं और ज्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह लें। इससे पथरी बाहर निकलने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.