लिवर शरीर का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है। जब यह किसी कारण खराब होने लगता है, तो इसमें कई तरह के संकेत दिखते हैं। आइए डॉ राम मनोहर लोहिया जी से जानें लिवर में गड़बड़ी होने पर शरीर में क्या संकेत दिखते हैं।
भूख कम होना
अगर बिना किसी कारण भूख कम हो जाए और लंबे टाइम तक ऐसी दिक्कत बनी रहे, तो यह लिवर की गड़बड़ी का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
पेट में भारीपन
लिवर की सूजन या खराबी से पेट के दाएं हिस्से में भारीपन व हल्का दर्द महसूस हो सकता है, जो लगातार बना रहता है।
स्किन और आंखों में पीलापन
लिवर जब सही से काम नहीं करता है, तो शरीर में पीलिया की दिक्कत हो सकती है। आंखों की सफेदी और स्किन पीली हो जाए तो यह एक संकेत है।
पेट में पानी भरना
लिवर खराब हो तो पेट में लिक्विड जमा हो सकता है। इससे पेट फूला हुआ व भारी लगता है और बैठने व लेटने में दिक्कत हो सकती है।
थकान और कमजोरी
अगर हर वक्त थकान हो और बिना कोई काम किए शरीर सुस्त लगे, तो लिवर की वर्किंग स्लो हो सकती है।
त्वचा पर खुजली और रैशेज
लिवर के खराब होने पर शरीर से टॉक्सिन्स सही से नहीं निकल पाते हैं। इससे स्किन पर खुजली व छोटे-छोटे रैशेज हो सकते हैं।
गहरे रंग की पेशाब
अगर पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा हो जाए और लंबे टाइम तक ऐसा ही रहे, तो लिवर में दिक्कत हो सकती है।
अगर आपको शरीर में ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com