ऑनलाइन दवा खरीदने के जरूरी टिप्स

By Shilpy Arya
29 Jun 2022, 11:50 IST

आजकल हर चीज आसानी से ऑनलाइन मिल जाती है । ऐसे में आपको कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता। बाकी चीजों की तरह ही अब आप दवाइयां भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इस स्टोरी में जानें ऑनलाइन दवा खरीदने के कुछ जरूरी टिप्स-

सही वेबसाइट का चयन

दवाइयों के मामले में आप लापरवाही नहीं कर सकते इसलिए हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट से ही दवाइयां ऑर्डर करें।

ठीक से जांच करें

दवाइयां आने के बाद आपको अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही उनका सेवन करना चाहिए। ठीक तरह से परख लें जो दवाइयां आपके पास आई हैं वे नकली तो नहीं।

डॉक्टर से संपर्क करें

दवाइयां आने के बाद उन्हें अपने डॉक्टर को जरूर दिखा लें। इससे आपको यह पता चलेगा कि आपके पास सही दवाइयां हैं।

पक्का बिल लेना न भूलें

दवाइयां लेते समय उनका पक्का पर्चा लेना न भूलें। इस बिल में ऑर्डर की गई सभी मेडिसिन की जानकारी डीटेल में होगी। ऐसे में अगर गलत दवा आती है तो उसे आसानी से बदला जा सकता है।

कस्टमर केयर से बात

ऑनलाइन दवा खरीदने से पहले आप कस्टमर केयर से बात करके सारी जानकारी ले लें। आप चाहें तो चैट बॉक्स में जाकर भी बात कर सकते हैं।

कंपनी के बारे में जानकारी

कंपनी का नाम, नियम व शर्तें, रिटर्न पॉलिसी आदि के विषय में विस्तार से जानने के बाद दवा खरीदें।

सही वेबसाइट की पहचान

सही वेबसाइट डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाइयां नहीं देगी। इसके साथ ही पर्चा जरूर मिला लें।

ऑनलाइन दवा खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें। इसके साथ ही अपने डाक्टर के संपर्क में रहें। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com