प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना वेजाइनल हाइजिन के लिए जरूरी होता है। प्यूबिक हेयर की वजह से इस जगह को साफ रखना मुश्किल हो सकता है और बैक्टीरिया का खतरा भी बढ़ सकता है।
एक्सपर्ट की राय
मैरिज एंड सेक्स थेरेपिस्ट डॉ. नेहा मेहता के अनुसार, शेविंग या वैक्सिंग जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से जलन और इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आइए, जानें प्यूबिक हेयर हटाने के सुरक्षित तरीके।
ट्रिमिंग
ट्रिमिंग एक सुरक्षित तरीका है। इसमें बाल जड़ से नहीं हटाए जाते। इस प्रक्रिया में जलन की समस्या कम होती है। यह प्यूबिक हेयर को मैनेज करने में मदद करता है।
शेविंग
शेविंग एक तेज और सस्ता तरीका है। लेकिन, इसके साथ रेजर बर्न, कट्स और बालतोड़ की समस्याएं हो सकती हैं। इसे सावधानी से करना जरूरी है।
हेयर रिमूवल स्प्रे और पाउडर
हेयर रिमूवल स्प्रे और पाउडर आसान तरीके हैं, जो बालों को बिना किसी दर्द के आसानी से हटा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने में भी कोई बड़ी परेशानी नहीं होती है।
हेयर रिमूवल क्रीम
हेयर रिमूवल क्रीम प्यूबिक एरिया के बाल हटाने के लिए बहुत लोकप्रिय है। लेकिन, इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन हो सकती है। इससे एलर्जी भी हो सकती है।
लेजर ट्रीटमेंट
लेजर ट्रीटमेंट प्यूबिक हेयर हटाने का स्थायी तरीका है। लेकिन, यह महंगा होता है। यह लंबे समय तक बिना रखरखाव के चिकनी फिनिश देने में मदद करता है।
हेयर रिमूवल टिप्स
प्यूबिक एरिया के बाल हटाने के सही तरीके को चुनना बेहद जरूरी है। यह आपके आराम और बजट के हिसाब से होना चाहिए ताकि कोई समस्या न हो।
हेयर रिमूवल के किफायती तरीके
ट्रिमिंग और शेविंग बहुत ही किफायती तरीके हैं। लेकिन, इन्हें नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है। वहीं, लेजर ट्रीटमेंट लंबे समय तक रिजल्ट देता है।
कोई भी दिक्कत होने पर गायनेकोलॉजिस्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com