नाक के बाल धूल-मिट्टी, अन्य कणों को शरीर में जाने से रोकने और इंफेक्शन को से बचाव करने में मदद करते हैं, लेकिन कई बार लोगों के बाल नाक से बाहर आने लगते हैं। ऐसे में नाक के बालों को साफ करने के लिए कुछ सेफ तरीकों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
बाल ट्रिम करें
नाक के बालों को निकालने के लिए बालों को कैंची की मदद से ट्रिम किया जा सकता है। इससे नाक को सेफ तरीके से साफ करने में मदद मिलती है।
नाक गीली न रखें
नाक के बालों की ट्रिमिंग के दौरान ध्यान रखें की नाक गीली न हो। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।
बालों को जड़ से निकालने से बचें
नाक के बालों को साफ करने के लिए बालों को जड़ों से निकालने से बचें। इससे नाक में घाव होने का खतरा होता है।
लेजर हेयर रिमूवल
नाक के बालों को साफ करने के लिए लेजर हेयर रिमूवल मेथड को भी कराया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे नाक का स्किन नाजुक होती है, ऐसे में एक्सपर्ट से ही लेजर हेयर रिमूवल कराएं।
नेजल वैक्सिंग करें
नाक की स्किन नाजुक होती है। ऐसे में नाक में वैक्सिंग करने से लोगों को नाक में सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है। इससे राहत के लिए तौलिए को गुनगुने पानी को भिगोकर सूजन वाली जगह पर लगाएं।
हेयर रिमूवल क्रीम न लगाएं
नाक के बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से बचें। इससे स्किन और नाक के अंदर के सेल्स को डैमेज हो सकते हैं।
न करें ये गलतियां
नाक के बालों को हटाने की प्रोसेस बार-बार न दोहराएं, प्लकर को नाक के बहुत अंदर डालने से बचें और क्रीम को नाक में लगाने से बचें। इससे स्किन रिएक्ट कर सकती है।
नाक के बालों को साफ करने के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com