ज्यादा सोचने की आदत को कैसे दूर करें?

By Shilpy Arya
30 Apr 2025, 13:33 IST

कई लोगों की आदत अधिक सोचने की होती है। लेकिन, उनकी यह आदत बीमारी का कारण भी बन सकती है। लेख में जानें ज्यादा सोचने की आदत को कैसे दूर करें?

करें ध्यान

रोजाना मेडिटेशन करने से ज्यादा सोचने की आदत से पीछा छुड़ा सकते हैं। दरअसल, ध्यान लगाने से मन में बुरे विचार नहीं आते।

खाली न रहें

ज्यादा सोचने की आदत को दूर करने के लिए खुद को कहीं न कहीं बिजी रखने की आदत डालें। अगर आप खाली रहेंगे, तो सोचेंगे जरूर।

ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें

लंबी और गहरी सांस भरें और छोड़ें। ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से मन और दिमाग शांत रहते हैं। साथ ही, यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

ध्यान भटकाएं

ज्यादा सोचने की आदत को छोड़ने के लिए आप अपना ध्यान अपने किसी पसंदीदा काम में लगा सकते हैं। कुकिंग, डासिंग, गार्डनिंग करें।

किताब पढ़ें

सोचने की आदत को छोड़ने के लिए किताब पढ़ना बेहतर विकल्प हो सकता है। अपनी पसंदीदा और अच्छी किताबों का चयन करें।

दोस्तों से बातें

ओवरथिंकिंग से बचने के लिए अकेले रहने से बचें। दोस्तों के बीच समय बिताएं और मन की बातों को शेयर करें।

ज्यादा सोचने की आदत को दूर करने के लिए ये तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com