केमिकल नहीं, देसी जुगाड़! मच्छर भगाने वाला स्प्रे घर पर बनाएं

By Aditya Bharat
17 Apr 2025, 06:00 IST

बारिश हो या गर्मी, मच्छर हमेशा परेशानी बनते हैं। केमिकल वाले स्प्रे सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। आइए जानें एक देसी, सुरक्षित और असरदार मच्छर भगाने वाला उपाय।

क्यों अपनाएं घरेलू तरीका?

मार्केट में मिलने वाले स्प्रे में जहरीले केमिकल होते हैं। ये सांस की दिक्कत, एलर्जी और बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। देसी नुस्खा सस्ता और सुरक्षित है।

इन चीजों की होगी जरूरत

नीम की पत्तियां, तुलसी के पत्ते, लौंग, पानी और स्प्रे बोतल। ये सभी चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं और पूरी तरह नेचुरल होती हैं।

पहले तैयार करें नीम का अर्क

नीम की पत्तियों को पानी में उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। इस नीम के काढ़े को छान लें और ठंडा होने दें। यही मुख्य सामग्री है।

तुलसी और लौंग मिलाएं

तुलसी के पत्ते और कुछ लौंग को मिक्सर में पीस लें। थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण को नीम के अर्क में मिला दें।

स्प्रे बोतल में भरें

तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें। अच्छी तरह हिलाएं। अब आपका देसी मच्छर भगाने वाला स्प्रे तैयार है। इसे ठंडी जगह पर स्टोर करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

शाम को सोने से पहले कमरे के कोनों, पर्दों और दरवाजों पर इस स्प्रे को छिड़कें। मच्छर तुरंत भाग जाएंगे और आपको चैन की नींद मिलेगी।

फायदे जो जानकर चौंक जाएंगे

यह स्प्रे न केवल मच्छर भगाता है बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है। बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है।

अब जब भी मच्छर दिखें तो केमिकल नहीं, देसी जुगाड़ अपनाएं। घर का बना स्प्रे सस्ता, असरदार और सेहतमंद है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com