अगर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या है तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। आइए डॉक्टर श्रीनिवास एके से जानते हैं इसके कारणों के बारे में।
डायबिटीज का असर
डायबिटीज में शरीर लिक्विड ज्यादा लेता है, जिससे ब्लैडर बार-बार भरता है। पेशाब बार-बार आना डायबिटीज का संकेत हो सकता है। शुगर लेवल चेक करवाएं।
यूटीआई - एक आम वजह
यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन बार-बार पेशाब आने की सबसे सामान्य वजह है। खासतौर पर महिलाओं में ये ज्यादा देखने को मिलता है। तुरंत जांच कराएं।
गर्भावस्था में दबाव
प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण मूत्राशय पर दबाव डालता है। इससे ब्लैडर हमेशा भरा लगता है और बार-बार पेशाब आती है। घबराने की जरूरत नहीं।
पानी या लिक्विड की अधिकता
अगर आप बहुत ज्यादा पानी या जूस पीते हैं, तो शरीर ज्यादा मूत्र बनाएगा। यह हमेशा बीमारी का लक्षण नहीं होता, कभी-कभी यह सामान्य भी हो सकता है।
ब्रेन स्ट्रोक या मानसिक समस्या
ब्रेन स्ट्रोक के बाद मूत्राशय को कंट्रोल करने वाली नसें प्रभावित हो सकती हैं। इससे पेशाब बार-बार आ सकती है। न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
ओवरएक्टिव ब्लैडर (OAB)
जब ब्लैडर की मांसपेशियां ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैं, तो ओएबी की स्थिति बनती है। इससे रात में भी पेशाब कई बार आ सकता है।
कुछ आदतें भी जिम्मेदार हैं
ज्यादा कॉफी, चाय, सर्दियों में ठंड लगना या स्मोकिंग - ये सभी आदतें पेशाब की फ्रीक्वेंसी बढ़ा सकती हैं। लाइफस्टाइल में बदलाव करें।
पेशाब को रोकें नहीं, कब्ज से बचें, डायबिटीज कंट्रोल रखें, और जरूरत होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। समस्या को गंभीरता से लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com