अधिकतर महिलाएं आंखों को सुंदर बनाने के लिए आई मेकअप करती हैं। लेकिन गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आंखों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए शारदा क्लिनिक के डॉक्टर केपी सरदाना से। से जानते हैं आई मेकअप से होने वाले इंफेक्शन के क्या लक्षण होते हैं?
आंखों में लालपन
पुराने या घटिया मेकअप से आंखों में जलन और लालपन हो सकता है। ऐसे में आंखों को ठंडे पानी से धोएं और रगड़ने से बचें।
आंखों में खुजली
इंफेक्शन की वजह से आंखों में खुजली होना आम है। कॉटन के कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें और तुरंत मेकअप हटा दें।
आंखों में सूजन
केमिकल युक्त मेकअप से पलकों या आंखों के आसपास सूजन हो सकती है। ये एलर्जी का संकेत हो सकता है, डॉक्टर से सलाह लें।
आंखों से पानी आना
मेकअप के कण आंखों के अंदर चले जाएं तो आंखों से पानी आने लगता है। गंदे कपड़े से पोंछने से बचें, डॉक्टर की सलाह लें।
आंखों में कीचड़ जमना
इंफेक्शन की वजह से आंखों में कीचड़ या डिस्चार्ज हो सकता है। साफ कपड़े से आंखें पोंछें और प्रॉपर क्लीनिंग करें।
पुराने प्रोडक्ट्स न करें इस्तेमाल
मेकअप प्रोडक्ट्स को हर 3-4 महीने में बदलें। पुराने ब्रश और एप्लिकेटर से बैक्टीरिया फैल सकता है।
आई मेकअप शेयर न करें
आई मेकअप शेयर करने से इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ता है। पर्सनल प्रोडक्ट्स को किसी के साथ शेयर न करें
रात को सोने से पहले मेकअप हटाना जरूरी है। आंखों को मेकअप-फ्री रखने से इंफेक्शन से बचाव होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com