फेफड़े ऑक्सीजन को शुद्ध करके पूरे शरीर में पहुंचाते हैं। इनके खराब होने पर शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे कई बीमारियां हो सकती हैं। आइए पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर नवनीत सूद से जानें फेफड़ों के खराब होने के कुछ संकेत।
सांस लेने में तकलीफ
अगर आपको हल्की एक्टिविटी के बाद भी सांस लेने में दिक्कत होती है, तो यह फेफड़ों की खराबी का शुरुआती संकेत हो सकता है।
थकावट जल्दी होना
अगर थोड़ी सी एक्सरसाइज या चलने से ही थकावट महसूस होती है, तो यह आपके फेफड़ों की कमजोरी को दर्शा सकता है। तुरंत जांच कराएं।
बार-बार बलगम आना
लगातार कफ या बलगम निकलना फेफड़ों में सूजन या इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। इसे अनदेखा न करें, डॉक्टर से सलाह लें।
सांस फूलना
अगर थोड़ी सी सीढ़ियां चढ़ने पर भी सांस फूलती है, तो यह अस्थमा या अन्य फेफड़ों की बीमारी का लक्षण हो सकता है।
खांसी में खून आना
अगर खांसते समय बलगम के साथ खून आ रहा है, तो यह टीबी या फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। तुरंत मेडिकल जांच करवाएं।
सीने में दर्द
सांस लेते समय सीने में दर्द केवल हार्ट नहीं, फेफड़ों की समस्या भी हो सकती है। इसे गंभीरता से लें और नजरअंदाज न करें।
अचानक वजन घटना
अगर बिना कारण वजन तेजी से कम हो रहा है और बलगम भी निकल रहा है, तो यह फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है।
फेफड़ों से जुड़े लक्षणों को हल्के में न लें। सही समय पर इलाज करवाने से गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है और जीवन बचाया जा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com