सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है और त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करती है, लेकिन कई बार लोग इसे लगाने से बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे स्किन डार्क लग सकती है। आइए डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर से जानते हैं सच्चाई।
क्या है सच्चाई?
डॉक्टर के मुताबिक सनस्क्रीन से स्किन डार्क नहीं होती, लेकिन इसमें मौजूद व्हाइट कास्ट की वजह से त्वचा थोड़ी डार्क लग सकती है। यह असर केवल कुछ समय के लिए होता है।
व्हाइट कास्ट क्यों बनता है?
सनस्क्रीन लगाने के बाद त्वचा पर एक ग्लोइंग लेयर बनती है। यह लेयर सही से ब्लेंड न होने पर व्हाइट कास्ट बनाती है, जो स्किन को डार्क दिखा सकती है।
ड्राई स्किन पर सनस्क्रीन
अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो सनस्क्रीन लगाने से सफेद परत उभर सकती है। इससे त्वचा डल और डार्क लगने लगती है। इससे बचने के लिए सनस्क्रीन लगाने से पहले स्किन को थोड़ा मॉइस्चुराइज कर लें।
ऑक्सीडाइज्ड सनस्क्रीन
कुछ सनस्क्रीन, खासकर विटामिन-सी युक्त, त्वचा पर ठीक से नहीं बैठ पाती और ऑक्सीडाइज हो जाती हैं। इससे स्किन थोड़ी डार्क दिख सकती है।
फिजिकल सनस्क्रीन
फिजिकल सनस्क्रीन त्वचा में ठीक से नहीं समाती। इसकी सतह पर लेयर बनने से स्किन कुछ देर के लिए डार्क नजर आ सकती है।
सही तरीका अपनाएं
सनस्क्रीन लगाने से पहले स्किन को मॉइस्चुराइज करना बेहद जरूरी होता है। यह त्वचा को सनस्क्रीन को ठीक से सोखने में मदद करता है।
अपने स्किन टाइप के अनुसार चुनें
हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है। इसलिए मौसम और त्वचा की जरूरत को ध्यान में रखकर सनस्क्रीन चुनें। सही सनस्क्रीन चुनने से यह समस्या नहीं होगी।
सनस्क्रीन का असर केवल कुछ समय के लिए दिखता है। यह त्वचा को लंबे समय तक डार्क नहीं बनाती। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com