गंदे पर्दों से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानें कैसे रखें साफ

By Aditya Bharat
08 May 2025, 07:00 IST

पर्दों को हमेशा साफ रखना चाहिए जिससे बीमारियों के फैलने के खतरा कम हो जाता है। आइए जानते हैं घर के परदे कैसे साफ करें।

पर्दों की सफाई के तरीके

पर्दों की सफाई दो तरीकों से की जा सकती है। पहला पर्दे उतारकर धोना और दूसरा लटके हुए पर्दों की सफाई। दोनों के अपने फायदे और तरीके हैं।

वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल

पर्दों को नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। यह धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया को हटाकर पर्दों को ताजगी और स्वच्छता देता है। इसे हर हफ्ते इस्तेमाल करें।

पर्दे के रॉड की सफाई

पर्दे के रॉड पर धूल और गंदगी जमा होती है। इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करें, जिससे पर्दों के आस-पास की जगह भी स्वच्छ बनी रहे और बैक्टीरिया न बढ़े।

फाइबर ब्रश से सफाई

पर्दों की सफाई के लिए फाइबर ब्रश का उपयोग करें। यह पर्दे की नमी को रोकता है और बैक्टीरिया के बढ़ने की संभावना को कम करता है। नियमित सफाई से पर्दे लंबे चलते हैं।

बच्चों की आदतों पर ध्यान दें

बच्चों की आदत होती है गीले हाथों से पर्दे छूना। इससे बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं। बच्चों को इसे करने से रोकें और उन्हें साफ-सफाई के बारे में समझाएं।

स्टीम क्लीनिंग

पर्दों को सूखे कपड़े से साफ करने के बाद, स्टीम क्लीनर का उपयोग करें। यह पर्दे को बिना धोए ही ताजगी और चमक देता है। मॉनसून में यह बहुत कारगर तरीका है।

बदबू की समस्या

मॉनसून में वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिससे पर्दों में बदबू आने लगती है। इसे दूर करने के लिए, पर्दों को अच्छे से धोकर सेब के सिरके में भिगोएं।

सेब के सिरके में पर्दों को 10-15 मिनट भिगोकर रखें। यह बदबू और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है। इससे पर्दे ताजे और स्वच्छ रहते हैं, और वातावरण भी साफ रहता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com