खांसी आने के कारण

By Shrishti Chaubey
02 Feb 2023, 10:35 IST

सर्दियों की आम समस्याओं में खांसी भी शामिल है। वहीं,कई बार खांसी आने पर गले में खराश और दर्द होता है। इसलिए खांसी को ठीक कारने के लिए खांसी आने का कारण जानना जरूरी है।

वायरल इन्फेक्शन

वायरल इन्फेक्शन होने पर भी खांसी की समस्या हो सकती है। इसलिए खांसी ठीक न होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वहीं, खांसते समय मुंह को कवर करके रखना चाहिए।

एलर्जी

एलर्जी की समस्या में भी खांसी आ सकती है। इसलिए एलर्जी वाले फूड्स और वस्तुओं से दूरी बनाना सही रहेगा। खांसी से बचाव करने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से

कई बार खांसी आने की वजह संक्रमित व्यक्ति भी हो सकता है। इसलिए खांसी और सर्दी-जुकाम में मुंह को कवर करके रखना चाहिए। इससे हवा में बैक्टीरिया को घुलने से रोक सकते हैं।

कुछ बीमारियों में

कुछ बीमारियों के कारण भी खांसी आ सकती है। अस्थमा, साइनस और निमोनिया जैसी फेफड़ों से संबंधित बीमारी होने पर भी खांसी आ सकती है। इसलिए खांसी ज्यादा दिन तक बनी रहे तो इसे अनदेखा न करें।

खांसी आने के पीछे ये कारण शामिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com