पेशाब में जलन होने के कारण

By Shrishti Chaubey
05 Mar 2023, 12:58 IST

कई बार लोगों को पेशाब करते दौरान दर्द और जलन होती है। इसे मेडिकल टर्म में डिसयूरिया कहते हैं। वहीं, पेशाब में जलन होने के पीछे ये कारण शामिल हो सकते हैं।

यूटीआई

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को शार्ट में यूटीआई कहते हैं। यूटीआई की वजह से भी पेशाब में जलन और दर्द की समस्या हो सकती है। वहीं, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।

पानी की कमी

पानी की मदद से शरीर से पेशाब के रूप में गंदगी बाहर निकलती है। कई बार शरीर में पानी का लेवल कम होने पर भी पेशाब में जलन हो सकती है। इसलिए इससे बचने के लिए पानी पीना न भूलें।

एसटीआई

एसटीआई यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण भी पेशाब के दौरान जलन और दर्द हो सकता है। इसलिए ये दर्द ज्यादा दिनों तक बना रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें।

PH बिगड़ने पर

प्राइवेट पार्ट का पीएच लेवल बिगड़ने के कारण भी पेशाब में जलन और दर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए प्राइवेट पार्ट को साफ करने के लिए महकदार और केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज न करें।

कैंसर

महिलाओं और पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में कैंसर होने पर भी ये समस्या हो सकती है। इसलिए पेशाब में बार-बार जलन होने पर इग्नोर न करें और डॉक्टर से परामर्श करें।

इन कारणों से पेशाब के दौरान जलन हो सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com