कुछ लोगों को खून की उल्टी आती है। खून की उल्टी देख लोग घबरा जाते हैं। इसलिए इस स्टोरी में पढ़े खून की उल्टी आने के कारण और इससे बचने के घरेलू तरीकों के बारे में-
खून की उल्टी क्या है?
खून की उल्टी आने पर उल्टी में खून की मात्रा अधिक होती है। कई बार उल्टी करते दौरान खून की 1-2 बूंदें निकलती हैं। वहीं, उल्टी में खून के थक्के आना किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।
खून की उल्टी के कारण
<li>पेट में छाला</li> <li>पेट में सूजन</li> <li>पेट का कैंसर</li> <li>लिवर संबंधित समस्या</li> <li>एसोफेगस में सूजन या कैंसर</li>
मसालेदार फूड्स से बचें
खून की उल्टी से बचने के लिए मसालेदार भोजन का सेवन करने से बचें। ये फूड्स पेट की समस्या को बढ़ा सकते हैं। इसलिए हेल्दी फूड्स का सेवन करना बेहतर रहेगा।
अल्कोहल और स्मोकिंग
खून की उल्टी आने पर धूम्रपान और अल्कोहल के सेवन से दूर रहें। स्मोकिंग और अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ये स्थिति को ज्यादा बिगाड़ सकते हैं। इसलिए इन चीजों के सेवन से बचें।
खून की उल्टी की जांच
<li>एक्स-रे</li> <li>सीटी स्कैन</li> <li>ब्लड टेस्ट</li> <li>एंडोस्कोपी</li> <li>अल्ट्रासाउंड</li> <li>एमआरआई</li>
खून की उल्टी आने पर डॉक्टर की सलाह लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com