कनक चंपा किन समस्याओं में काम आता है?

By Himadri Singh Hada
22 May 2025, 10:30 IST

कनक चंपा एक औषधीय पौधा है। इसके फूल, पत्ते और छाल से बने घरेलू नुस्खे कई बीमारियों में राहत देते हैं।

एक्सपर्ट की राय

इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

कनक चंपा के फूल

कनक चंपा का फूल पीसकर नीलगिरी तेल के साथ सिर पर लगाने से सिर दर्द में राहत मिलती है। खासकर, उन लोगों के लिए जो दवा लेने की बजाय घरेलू उपाय अपनाना चाहते हैं।

खांसी और गले की खराश में आराम

बदलते मौसम में खांसी की समस्या होने पर कनक चंपा की छाल और काली मिर्च मिलाकर गरम पानी से सेवन करने से खांसी और गले की खराश में काफी राहत मिलती है।

गले की सूजन से राहत

कनक चंपा के पत्तों का काढ़ा बनाकर गरारे करने से गले की सूजन, जलन और आवाज बैठने जैसी समस्याओं में काफी फायदा होता है। यह एक पुराना घरेलू उपाय है।

पेट के लिए फायदेमंद

डायरिया होने पर कनक चंपा के पत्तों का पानी में उबाला हुआ काढ़ा पीने से पेट की गड़बड़ी ठीक होती है। अगर उसमें भुना जीरा मिलाया जाए तो गैस भी कम होती है।

खुजली होगी कम

कीड़े के काटने पर कनक चंपा के पत्तों का लेप लगाने से खुजली, जलन और सूजन में आराम मिलता है। यह उपाय खासकर बच्चों के लिए काफी कारगर माना जाता है।

चोट में आराम

चोट लगने पर या खून बहने की स्थिति में कनक चंपा के फूल को पीसकर लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इससे खून बहना रुकता है और दर्द भी कम होता है।

महिलाओं के लिए फायदेमंद

महिलाओं में सफेद पानी की समस्या होने पर कनक चंपा के पत्तों का काढ़ा गरम पानी के साथ सेवन करने से राहत मिल सकती है, हालांकि पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

कनक चंपा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता अगर इसका सीमित मात्रा में और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com