सर्दियों में तेल मालिश: जानें नहाने से पहले तेल लगाने के 7 फायदे

By Aditya Bharat
26 Dec 2024, 07:00 IST

सर्दियों में ठंड और रूखापन बढ़ जाता है, जिससे त्वचा में सूखापन और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए नहाने से पहले शरीर पर तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं नहाने के बाद तेल लगाने के फायदों के बारे में।

ड्राई स्किन से छुटकारा पाएं

ठंडी के मौसम में तेल लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। यह शरीर की त्वचा को पोषण देता है और ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है।

ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए

तेल से मालिश करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। इससे सर्दी और दर्द से राहत मिलती है और शरीर में गर्माहट भी बनी रहती है।

स्किन को ग्लोइंग बनाए

नहाने से पहले तेल लगाने से त्वचा को नमी और पोषण मिलता है, जिससे त्वचा को ग्लो मिलता है और वह मुलायम रहती है।

एजिंग के लक्षण कम करे

चेहरे पर तेल लगाने से त्वचा में कसाव आता है, जिससे झुर्रियां और पिंपल्स कम होते हैं। नियमित रूप से तेल लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है।

थकावट और दर्द में राहत पाए

तेल से मालिश करने से शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे थकावट और दर्द कम होते हैं। यह विशेष रूप से सर्दियों में फायदेमंद होता है।

अर्थराइटिस के दर्द से राहत

सर्दियों में अर्थराइटिस के दर्द से परेशान लोग तेल से मालिश कर सकते हैं। यह जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है।

त्वचा को करे हाइड्रेट

तेल से मालिश करने से त्वचा हाइड्रेट होती है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और उसे सर्दी के मौसम में भी स्वस्थ बनाए रखता है।

अगर आपकी त्वचा पर कोई एलर्जी या समस्या हो, तो तेल लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com