शराब के नियमित सेवन से शरीर को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं शराब के कारण होने वाली बिमारियों के बारे में -
किडनी की समस्या
अत्यधिक एल्कोहल के सेवन से किडनी में फैट बढ़ने लगता है, जिससे दर्द और सूजन की समस्या होने लगती है। अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने वालों के लीवर के सिरोसिस पर निशान पड़ने लगता है, जो लीवर से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है।
हृदय संबंधी समस्या
ज्यादा मात्रा में शराब पीने के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है, जो हार्ट स्ट्रोक और फेलियर का कारण बनता है। हृदयगति तेज और धीमी होना भी शराब के सेवन के कारण होता है।
कब्ज की परेशानी
अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण पेट संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। गैसट्राइटिस और अमाशय में अल्सर होने वजह से सूजन की समस्या भी हो सकती है, जिसके कारण अपिशिष्ट जमा होने लगता है। अपिशिष्ट जमा होने के कारण कब्ज की समस्या होने लगती है।
अल्जाइमर की समस्या
अत्यधिक शराब के सेवन से नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है, जो मतिभ्रम यानी अल्जाइमर जैसी समस्या का कारण बन सकता है। शराब के साथ धुम्रपान करना गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर का खतरा बढ़ाता है।
अल्सर की समस्या
अत्यधिक शराब पीने के कारण अल्सर की समस्या हो सकती है। शराब शरीर में गैस्ट्रिक एसिड की मात्रा बढ़ा देता है, जो अल्सर और सूजन का कारण बनता है।
डायबिटीज की समस्या
शराब के अधिक सेवन से बॉडी में ग्लूकोज की कमी होने लगती है, जिस कारण ब्लड में शुगर लेवल कम होने लगता है। डायबिटीज की समस्या में अगर आप इंसुलिन ले रहें हैं, तो शराब का सेवन नुकसानदायक हो सकता है।
हड्डियों की समस्या
शराब पीने के कारण हड्डियों का क्षय होने लगता है, जिसके कारण हड्डियां पतली होना शुरू हो जाती हैं। शराब के अधिक सेवन से हड्डियां फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है।
इसलिए शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com