कंडोम का गलत इस्तेमाल? जानिए खतरनाक नुकसान

By Aditya Bharat
25 Mar 2025, 10:30 IST

कंडोम सिर्फ अनचाही प्रेग्नेंसी से ही नहीं, बल्कि यौन संचारित बीमारियों (STIs) से भी बचाता है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए सही जानकारी रखना बेहद जरूरी है।

पैकेट को सही तरीके से खोलें

कई लोग जल्दबाजी में कंडोम का पैकेट दांतों से खोलते हैं, जिससे इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है। इसे हमेशा हाथ से सावधानीपूर्वक खोलें, ताकि यह सुरक्षित रहे और उपयोग के लिए तैयार हो।

एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें

कंडोम खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। एक्सपायरी डेट पार हो जाने पर कंडोम की kdbenf’r खराब हो सकती है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

अच्छी क्वालिटी का करें चुनाव

हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले कंडोम ही खरीदें। सस्ते और घटिया कंडोम के इस्तेमाल से एलर्जी, जलन और इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। ब्रांडेड और प्रमाणित कंडोम का ही चयन करें।

सही तरीके से पहनें

अगर कंडोम उल्टा पहना गया हो, तो उसे पलटकर दोबारा न पहनें। इससे गर्भधारण का खतरा बढ़ सकता है। नया कंडोम लें और सही दिशा में पहनें ताकि यह पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

चिकनाई वाली चीजों का न करें इस्तेमाल

कंडोम के साथ तेल, लोशन या कोई अन्य चिकनाई वाली चीज का इस्तेमाल न करें। ये कंडोम को कमजोर बना सकते हैं, जिससे इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है और सुरक्षा कम हो जाती है।

सही तरीके से हटाएं

सेक्स करने के तुरंत बाद कंडोम को सावधानीपूर्वक हटाएं। इसे धीरे-धीरे निकालें ताकि यह अंदर न फंसे। सही तरीके से हटाना बहुत जरूरी है ताकि कोई दुर्घटना न हो।

गलत धारणाओं से बचें

कई लोग सोचते हैं कि कंडोम से आनंद कम हो जाता है, लेकिन यह गलत है। सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह पूरी सुरक्षा के साथ आनंददायक अनुभव देता है।

कंडोम को पर्स या धूप में न रखें, क्योंकि गर्मी और घर्षण से यह खराब हो सकता है। इसे हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें ताकि यह सुरक्षित और प्रभावी बना रहे। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com