सिफलिस के ये लक्षण पुरुष न करें नजरअंदाज

By Aditya Bharat
13 Dec 2024, 06:00 IST

सिफलिस एक यौन संचारित संक्रमण है जो बैक्टीरिया के कारण होता है। यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। शुरुआत में यह घाव के रूप में दिखाई देता है, जो दर्द रहित होता है। आइए सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. दिवेकर सिंह से जानते हैं इस बीमारी के 5 मुख्य लक्षणों के बारे में।

त्वचा पर घाव

पुरुषों में सिफलिस का पहला चरण त्वचा पर छोटे-छोटे घाव से शुरू होता है। ये घाव अक्सर जननांगों, मलाशय या मुंह पर दिखते हैं।

शरीर पर चकत्ते का दिखना

दूसरे चरण में हथेलियों, पैरों के तलवों और शरीर के अन्य हिस्सों पर लाल या भूरे चकत्ते दिख सकते हैं। ये चकत्ते फ्लू जैसे लक्षणों के साथ आ सकते हैं।

फ्लू जैसे लक्षणों का अनुभव होता है

सिफलिस के दौरान व्यक्ति को बुखार, थकान और सिरदर्द हो सकता है। मांसपेशियों में दर्द का अनुभव भी आम है।

लक्षण छिप जाना खतरनाक है

सिफलिस के गंभीर होने पर इसके लक्षण गायब हो सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि संक्रमण खत्म हो गया है। यह अंदर ही अंदर शरीर को नुकसान पहुंचाता रहता है।

शुरुआती चरण में इलाज मुमकिन है

सिफलिस को पहले चरण में पकड़ना बहुत जरूरी है। ब्लड टेस्टिंग के जरिए इसे आसानी से पहचान सकते हैं और सही दवाओं से इलाज संभव है।

अनदेखा करना क्यों खतरनाक है?

अगर समय पर सिफलिस का इलाज न हो, तो यह दिल, दिमाग और अन्य अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

सावधानी बरतें

सिफलिस से बचने के लिए शारीरिक संबंध बनाते समय सावधानी बरतें। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।

अगर सिफलिस के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज से इस संक्रमण को रोकना मुमकिन है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com