HIV के लक्षण पुरुषों में कैसे दिखते हैं?

By Aditya Bharat
07 Apr 2025, 10:30 IST

एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस। यह वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है और इलाज न होने पर एड्स जैसी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। आइए डॉक्टर संजीत कुमार सिंह से जानते हैं पुरुषों में दिखने वाले लक्षण।

एचआईवी और एड्स में फर्क

एचआईवी इंफेक्शन है और एड्स उसका अंतिम चरण। सही समय पर इलाज और जीवनशैली बदलाव से एचआईवी को एड्स बनने से रोका जा सकता है।

शुरुआती सामान्य लक्षण

बुखार, ठंड लगना, थकान, सिरदर्द, गले में खराश, रैशेज, जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण एचआईवी की शुरुआती पहचान हो सकते हैं। तुरंत जांच करवाएं।

केवल पुरुषों में दिखने वाले संकेत

प्राइवेट पार्ट में सूजन, प्रोस्टेट में दर्द, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, घाव या हाइपोगोनैडिज्म - ये लक्षण पुरुषों में खासतौर पर देखे जा सकते हैं।

पेशाब से जुड़े लक्षण

पेशाब करते समय जलन, दर्द या बार-बार पेशाब आना, यूरिन में खून आना और ब्लैडर क्षेत्र में दर्द - ये एचआईवी के संकेत हो सकते हैं।

जांच कैसे होती है?

एचआईवी की पुष्टि के लिए एंटीबॉडी, एंटीजन और न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किए जाते हैं। इनसे खून में वायरस की मौजूदगी का पता चलता है।

किन्हें करानी चाहिए जांच

13 से 64 साल के सभी लोगों को कम से कम एक बार जांच करानी चाहिए, खासकर वे जो मल्टीपल पार्टनर, ड्रग्स या अंगदान से जुड़े हों।

बचाव के उपाय

सुरक्षित संबंध बनाएं, एक से ज्यादा पार्टनर से बचें, समय-समय पर एचआईवी टेस्ट करवाएं और किसी भी दवा या इंजेक्शन का गैरकानूनी उपयोग न करें।

एचआईवी पॉजिटिव होने पर भी आप लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, बस समय पर इलाज लें और जीवनशैली को संतुलित बनाए रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com