क्या वजन बढ़ने से हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर?

By Aditya Bharat
20 Dec 2024, 14:00 IST

प्रोस्टेट कैंसर तब होता है, जब प्रोस्टेट ग्रंथि की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं। यह ग्रंथि मूत्राशय के नीचे स्थित होती है और वीर्य उत्पादन में मदद करती है। क्या प्रोस्टेट कैंसर वजन बढ़ने की वजह से भी हो सकता है? आइए डॉ. प्रतीक पाटिल से जानते हैं इस सवाल का सान जवाब।

प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी

भारत में प्रोस्टेट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि यह अन्य देशों की तुलना में कम हैं। 2022 में भारत में 38 हजार नए मामलों का पता चला।

मोटापे का प्रभाव

मोटापे के कारण प्रोस्टेट कैंसर का इलाज जटिल हो सकता है। मोटापे से शरीर में बदलाव होते हैं, जिससे कैंसर के इलाज में दिक्कतें आती हैं।

मोटापे से कैंसर का जोखिम बढ़ता है

क्लिनिकल रिसर्च से पता चला है कि मोटापे से पीड़ित पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना 10% ज्यादा होती है।

मोटापा और कैंसर का संबंध

मोटे लोगों में शरीर के केंद्रीय अंगों पर असर पड़ता है, और इनमें प्रोस्टेट भी शामिल है। इस वजह से प्रोस्टेट पर दबाव बढ़ता है और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

कैंसर से मृत्यु का जोखिम

मोटे पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर से मृत्यु का जोखिम ज्यादा होता है, इसलिए ऐसे लोगों को लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए।

इलाज में समस्या

मोटापे के कारण प्रोस्टेट कैंसर का इलाज जटिल हो जाता है। दवाइयां त्वचा से ठीक से एब्जॉर्ब नहीं हो पातीं, जिससे इलाज में परेशानी आती है।

प्रोस्टेट कैंसर का इलाज

प्रोस्टेट कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और हार्मोनल थेरेपी से किया जाता है, जो मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है।

वजन कंट्रोल करें, संतुलित आहार लें, जंक फूड से बचें, अल्कोहल और तंबाकू से दूर रहें, और नियमित चेकअप कराते रहें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com