कान के पीछे बदबू क्यों आती है?

By Priyanka Sharma
18 Nov 2024, 13:00 IST

ठीक से साफ-सफाई न करने के कारण लोगों को कान के आसपास बदबू आने और इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। ऐसे में इस बदबू से राहत के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -

लहसुन के तेल का इस्तेमाल करें

लहसुन में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इसके लिए नारियल के तेल में लहसुन की कुछ कलियों में डालकर हल्की आंच पर रखकर पकाएं। अब इस तेल को प्रभावित जगह पर लगाएं और कान को अच्छे से पानी से साफ कर लें। इससे कान की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।

सरसों का तेल लगाएं

कान के आसपास की बदबू को दूर करने के लिए सरसों के तेल को हल्का गर्म करके कानों के पास लगाएं, फिर थोड़ी देर में इसे पानी से धो लें। इससे कान की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।

सेब का सिरका लगाएं

कान के पास की बदबू को दूर करने के लिए सेब के सिरके में पानी मिलाकर इसे रूई की मदद से कान के पास लगाएं और फिर थोड़ी देर में इसे पानी से धो लें। इससे बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।

बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें

कान की बदबू को दूर करने के लिए बेबी ऑयल से रूई की मदद से कान के चारों तरफ हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।

बादाम का तेल लगाएं

बादाम के तेल से कान के आसपास हल्के हाथों से मसाज करें और फिर थोड़ी देर में बाद इसे कपड़े की मदद से साफ कर लें। इससे कान के पास की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

कान के पास की बदबू को दूर करने के लिए 1 चम्मच पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं। इससे कान के पास की बदबू से राहत देने में मदद मिलती है।

सावधानियां

कान से जुड़ी समस्याएं या एलर्जी होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इन उपायों का पैच टेस्ट करें। इसके अलावा, कोई भी समस्या होने पर इनके इस्तेमाल से बचें।

कान के पीछे बदबू से राहत के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com