कई बार लोग सिर में जू की समस्या से परेशान रहते हैं। अक्सर ऐसी स्थिति में लोग उस व्यक्ति के पास आने से भी बचते हैं। आइए लेख में जानें इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू उपायों के बारे में -
नारियल का तेल लगाएं
जुओं से बचने के लिए नारियल तेल को हल्के गर्म करके बालों और स्कैल्प पर लगाएं। अब सिर पर कपड़े से ढककर रातभर के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें
जुओं से बचने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए रात को नारियल के तेल में टी ट्री ऑयल को मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं और फिर आधे से 1 घंटे बाद बालों को धो लें।
प्याज का रस लगाएं
प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इसको बालों में लगाने से बालों को हेल्दी रखने और जुओं से बचाव करने में मदद मिलती है।
नीम का तेल लगाएं
औषधीय गुणों से भरपूर नीम के तेल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे जुओं से राहत देने में मदद मिलती है। इसके लिए नीम के तेल को हल्का गर्म करके बालों और स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। इसके 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू को धो लें।
नियमित हेयर वॉश करें
कई बार लोगों को सिर में बार-बार जू होने की समस्या होती है। ऐसे में जुओं से बचने के लिए नियमित रूप से हेयर वॉश करें। इससे बालों को साफ रखने में मदद मिलती है।
नमक और सिरके का इस्तेमाल करें
जुओं को हटाने के लिए पानी में नमक और सिरके को मिलाकर स्प्रे बॉटल में डाल लें। अब इसे स्कैल्प पर स्प्रे करें, फिर बालों को धो लें और फिर कंघी करें। इससे जुओं को निकालने में मदद मिलती है।
जुओं से बचाव के अन्य तरीके
जुओं से बचाव के लिए पतले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें, बालों में लगाने वाली चीजें और कंघी को साफ रखें। इसके अलावा, जिस व्यक्ति के सिर में जू है, उसके पास जाने से बचें।
जू से राहत के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com