मच्छर काटने के तुरंत बाद क्या करें?

By Himadri Singh Hada
28 Apr 2025, 20:00 IST

गर्मी और बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

एक्सपर्ट की राय

आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं कि मच्छर के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए?

मच्छर काटने के बाद क्या करें?

मच्छर काटने के तुरंत बाद उस जगह को अच्छे से धो लें। साबुन और पानी से हाथ धोकर मच्छर द्वारा काटी गई जगह को साफ करें ताकि इंफेक्शन का खतरा कम हो सके।

बर्फ की सिकाई करें

मच्छर के काटने पर खुजली या सूजन हो सकती है। इससे राहत पाने के लिए बर्फ का एक टुकड़ा काटी गई जगह पर कुछ मिनटों तक रखें। यह सूजन कम करने में मदद करेगा।

एंटी-हिस्टामाइन क्रीम लगाएं

मच्छर के काटने पर त्वचा पर एंटी-हिस्टामाइन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम को लगाने से खुजली और सूजन से राहत मिल सकती है।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

मच्छर के काटने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।

नीम का तेल

एक प्राकृतिक उपाय के तौर पर नीम का तेल भी मच्छर काटने की जगह पर लगाया जा सकता है। नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को ठंडक और राहत देते हैं।

स्किन को खरोंचने से बचें

मच्छर काटने के बाद कभी भी खरोंचें नहीं। खरोंचने से त्वचा में संक्रमण हो सकता है और खुजली और सूजन बढ़ सकती है। इसे बस हल्के से रगड़ें या दबाएं।

मच्छर काटने के बाद अगर आपको बुखार या अन्य लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com