घर में ज्यादा मच्छर हो जाए तो क्या करें?

By Himadri Singh Hada
21 Apr 2025, 15:30 IST

अगर घर में मच्छर बहुत ज्यादा हो गए हैं तो सबसे पहले खिड़कियों और दरवाजों की जाली ठीक करवाएं ताकि बाहर से मच्छर अंदर न आ पाएं और हवा भी आती रहे।

नीम के पत्ते या कपूर का इस्तेमाल

हर शाम को नीम के पत्ते या कपूर जलाकर उसका धुआं घर में फैलाएं। इससे मच्छर दूर भागते हैं। ये तरीका सेहत के लिए भी हानिकारक नहीं होता।

घर में पानी जमा न होने दें

घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें, जैसे- कूलर, गमले या बाल्टी में। मच्छर गंदे पानी में अंडे देते हैं और वहीं से उनका झुंड बढ़ता है।

तुलसी और लेमनग्रास

तुलसी और लेमनग्रास जैसे पौधे घर में लगाएं। ये पौधे प्राकृतिक रूप से मच्छरों को दूर रखते हैं। साथ ही, घर को ताजगी भरा भी बनाते हैं।

मच्छरदानी का इस्तेमाल

मच्छरों से बचने के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी जरूर लगाएं। खासकर, बच्चों के लिए क्योंकि उनकी त्वचा पर मच्छरों का असर जल्दी होता है।

मच्छर मारने वाला स्प्रे छिड़कें

अगर मच्छर बहुत ज्यादा हो जाएं तो घर में मच्छर मारने वाला स्प्रे छिड़कें। लेकिन, छिड़कने के बाद कम से कम एक घंटे के लिए कमरे को बंद रखें और उस दौरान कोई भी व्यक्ति कमरे में न जाएं।

नमी वाली जगहों को सूखा रखें

किचन और बाथरूम जैसे नम जगहों को सूखा रखें। मच्छर नमी वाली जगहों पर जल्दी इकट्ठा होते हैं और वहीं से पूरे घर में फैल जाते हैं।

नगर निगम में शिकायत दर्ज करें

अगर मच्छरों की संख्या काबू से बाहर है तो नगर निगम में शिकायत दर्ज करें ताकि वो फॉगिंग करवा सकें और आपके इलाके को मच्छर मुक्त किया जा सके।

लिक्विड या कॉइल का इस्तेमाल

मच्छर भगाने वाले लिक्विड या कॉइल का इस्तेमाल करें। लेकिन, ध्यान रखें कि वो बहुत तेज ना हों जिससे बच्चों या बुजुर्गों को दिक्कत न हो।

अपने आसपास सफाई बनाए रखें। साफ-सुथरा माहौल मच्छरों को पनपने से रोकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com