दाढ़ी के भी बाल हो रहे हैं सफेद, करें ये उपाय

By Shilpy Arya
06 Jan 2025, 19:15 IST

आजकल लोगों के सिर्फ सिर के बाल ही नहीं बल्कि दाढ़ी के बाल भी तेजी से सफेद हो रहे हैं। लेख में जानें इन्हें काला करने के नेचुरल तरीके-

आंवला पाउडर

दाढ़ी के बालों को नेचुरली काला करने के लिए आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिक्स करके लगाएं। 10 से 15 मिनट इसे धो लें। आप आंवला फल भी खा सकते हैं।

करी पत्ता

विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुमों से भरपूर करी पत्ते को नारियल के तेल मे पकाएं। हल्का ठंडा होने के बाद तेल को छानकर दाढ़ी में लगाएं।

कंघी करें

सिर के बालों की तरह ही आपको अपनी दाढ़ी के बालों को भी कंघी जरूर करनी चाहिए। इससे दाढ़ी के बाल उलझते नहीं हैं और उनमें मौजूद नेचुरल ऑयल भी अच्छे तरह फैलता है, जो दाढ़ी के बालों को स्वस्थ और काला बनाता है।

अच्छी डाइट

आयरन, विटामिन बी12, मिनरल और जिंक के गुणों से भरपूर अच्छी डाइट लें। इससे आपकी दाढ़ी के बालों को काला बनाने में मदद मिलेगी।

प्याज का रस

प्याज के रस के प्रयोग से भी आप दाढ़ी के बालों को नेचुरली काला बना सकते हैं। प्याज के रस में नींबू के रस को मिलाकर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

सावधानी

कुछ लोगों को बताई गई सामग्री से एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में इसका प्रयोग करने से परहेज करें।

लेख में आपने जाना दाढ़ी के बालों को नेचुरली काला करने के आसान उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com