सिंदूर को भारतीय संस्कृति में शादीशुदा महिलाओं के लिए पवित्र और प्रतीकात्मक माना जाता है। आजकल मार्केट में मिलने वाला सिंदूर में कई केमिकल्स और हानिकारक तत्व होते हैं। आइए जानें घर पर आसानी से हर्बल और नेचुरल सिंदूर कैसे बनाएं।
हर्बल सिंदूर बनाने की सामग्री
घर पर सिंदूर बनाने के लिए हल्दी पाउडर, नींबू का रस, कपूर, और थोड़ी सी कस्तूरी या चंदन पाउडर ले लें। ये सारी चीजें नेचुरल, शुद्ध और फायदेमंद होती है।
हल्दी के फायदे
हल्दी में मौजूद एंटी-सेप्टिक और हीलिंग प्रॉपर्टीज स्किन को नुकसान होने से और रंग को लंबे टाइम तक टिकाऊ बनाती हैं। हल्दी सिंदूर को रंग देने में मदद करती है।
सिंदूर तैयार करने की विधि
एक कटोरी में हल्दी ले और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को कलर बदलने तक मिक्स करें इसके बाद इसमें कपूर या चंदन पाउडर मिला लें।
इसे रखने का तरीका
बने हुए पेस्ट को धूप में सुखा लें। इसके पूरी तरह से सूख जाने पर इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें और एक एयर टाइट डिब्बे में रख लें।
स्किन के लिए सुरक्षित
इस सिंदूर का इस्तेमाल पूरी तरह नेचुरल होता है और इसमें किसी प्रकार के केमिकल्स या आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
बालों को नुकसान नहीं करता
बाजार के सिंदूर का इस्तेमाल करने से हेयरलाइन पर से बाल झड़ने की दिक्कत हो सकती है। घर पर बना यह सिंदूर बालों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं करता और स्कैल्प को हेल्दी रखता है।
आप भी घर पर इस नेचुरल सिंदूर को बनाकर इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को सेफ रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com