त्वचा में कसावट लाने के घरेलू उपाय

By Shilpy Arya
03 Dec 2024, 10:00 IST

बढ़ती उम्र और ठीक से केयर न करने के कारण आपको त्वचा में ढीलेपन की दिक्कत हो सकती है। त्वचा में कसावट लाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। लेख में जानें विस्तार से-

गुलाब जल

त्वचा में कसावट लाने के लिए आप रोजाना रुई की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं। इसमें आपकी स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करने के साथ ही त्वचा में कसावट लाने के भी गुण होते हैं।

फेसवॉश करे

रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इससे ओपेन पोर्स बंद होते हैं और स्किन में कसावट आती है।

केला

1 पके हुए केले को लेकर अच्छे से मैश कर लें। इसे फेस मास्क की तरह लगाएं। इसे लगाने से डैमेज स्किन सेल्स रिपेयर होती हैं। यह स्किन में कसाव लाता है।

नींबू-चीनी स्क्रब

पोर्स को साफ और त्वचा में कसाव लाने के लिए नींबू-चीनी स्क्रब लगाएं। 1 चम्मच चीनी का पाउडर लेकर इसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं। इससे चेहरे को स्क्रब करें।

मसाज करें

रोजाना सोने से पहले अपने चेहरे की नारियल, सरसों या बादाम तेल से मसाज करें। मालिश करने से त्वचा में तसाव लाने में मदद मिलती है।

ओटमील

1 चम्मच दही में ओटमील मिक्स करें। इससे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे डेड स्किन सेल्‍स साफ होते हैं और स्किन भी टाइट होती है।

त्वचा में कसावट लाने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com