पसीने से होने वाली खुजली दूर करने के उपाय

By Anuj Tiwari
17 Sep 2022, 14:45 IST

पसीने के कारण खुजली होना एक आम समस्या है। खुजली के कारण त्वचा पर जलन और चकत्ते भी पड़ सकते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप इन कुछ उपायों की मदद ले सकते हैं -

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी पसीने के कारण होने वाली खुजली की समस्या से आराम दिला सकती है। थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिला कर पेस्ट बना लें और खुजली होने वाली जगह पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें। यह फायदेमंद होगा।

चंदन पाउडर

चंदन को पीस कर उसमें थोडा सा गुलाब जल मिला दें, आप चन्दन का पाउडर भी लें सकते हैं। पेस्ट बना कर इसे प्रभावित हिस्सों पर लगाएं और सूखने के बाद इसे सादे पानी से धो लें। यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो खुजली आदि की समस्या से राहत दिलाते हैं।

ओटमील

ओटमील में कुछ ऐसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो पसीने के कारण होने वाली खुजली की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं। ओटमील को पीस कर अपने नहाने के पानी में मिला लें और इससे नहाएं। इससे त्वचा संबंधी कई समस्याओं से राहत मिलती है।

कॉर्नस्ट्राच

यह खुजली की समस्या से निजात दिला सकता है। कॉर्नस्ट्राच का पेस्ट बना कर खुजली होने वाली जगह पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। यह स्किन इरिटेशन की सभी समस्याओं से निजात दिलाता है।

आलू के स्लाइस

कच्चा आलू कुछ ऐसे गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन संबंधी कई समस्याओं से आराम दिलाने में मदद कर सकते हैं। आलू के स्लाइस करके फ्रिज में रख दें और इनके ठंडा होने पर प्रभावित हिस्सों पे लगाएं। 5-6 मिनट बाद इसे हटा कर पानी से धो लें। यह लाभदायक होगा।

अन्य उपाय

पसीने के कारण होने वाली खुजली से बचाव के लिए हल्के-सूती कपड़े पहनें, नहाने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें और हाइड्रेटेड रहें।

इन तरीकों की मदद से आप पसीने के कारण होने वाली खुजली की समस्या से राहत पा सकते हैं। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com