Glowing Skin के लिए यह लाल फूल है वरदान, ऐसे करें इस्तेमाल

By Himadri Singh Hada
23 Jan 2025, 16:00 IST

खूबसूरत और हेल्दी त्वचा पाने के लिए आप गुड़हल के फूलों से बने टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है और डलनेस व ड्राईनेस से राहत मिलती है।

कैमिकल प्रोडक्ट्स से बचें

कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय गुड़हल के फूलों से बने क्लींजर का उपयोग करें। इसका पेस्ट गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाएं, जिससे त्वचा गहराई तक साफ होती है और निखार आता है।

गुड़हल के फूल का स्क्रबर

गुड़हल के फूलों से बने स्क्रबर का उपयोग त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए करें। यह डेड स्किन सेल्स, ब्लैकहेड्स और ओपन पोर्स की समस्या को दूर करके त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

गुड़हल के फूल का फेस पैक

गुड़हल के सूखे फूलों का पाउडर बनाकर फेस पैक तैयार करें। इसे शहद, दही और लैवेंडर ऑयल के साथ मिलाएं। यह फेस पैक त्वचा को पोषण देता है और ताजगी प्रदान करता है।

गुड़हल के फूलों का टोनर

गुड़हल के फूलों से बने टोनर का उपयोग करने के लिए फूलों को पानी में उबालें। ठंडा होने पर इसे स्प्रे बोतल में भरें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

स्किन को करें साफ

त्वचा की गहराई तक सफाई के लिए गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाएं। इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह डर्ट और ऑयल को साफ करता है।

कैसे बनाएं स्क्रबर?

स्क्रबर बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का पेस्ट तैयार करें। इसमें ब्राउन शुगर और कॉफी मिलाएं। इसे हल्के हाथों से रगड़ें और त्वचा को एक्सफोलिएट करें।

फेस पैक बनाने का तरीका

गुड़हल के फूलों का फेस पैक बनाना आसान है। इसके सूखे पाउडर को शहद और दही के साथ मिलाकर लगाएं। यह त्वचा को गहराई तक पोषण देता है।

स्किन केयर टिप्स

घरेलू स्किन केयर के लिए गुड़हल का इस्तेमाल प्राकृतिक और सस्ता तरीका है। यह त्वचा की समस्याओं को दूर करने के साथ चेहरे को चमकदार बनाता है।

गुड़हल के फूलों से बना हर प्रोडक्ट त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com