फिटकरी ऐसे लगाएं, चेहरे की झुर्रियां होंगी कम

By Himadri Singh Hada
17 Mar 2025, 10:00 IST

फिटकरी का इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। ऐसे में, आइए जानते हैं कि चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए फिटकरी कैसे लगाएं?

फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी

फिटकरी को मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों और मुंहासों के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।

त्वचा का बढ़ेगा निखार

फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरे की जलन और रेडनेस में आराम मिलता है, जिससे त्वचा में निखार आता है और ताजगी महसूस होती है।

फिटकरी और गुलाब जल

फिटकरी का पाउडर गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुहांसों के दाग-धब्बे और रेडनेस कम हो सकती है। यह चेहरे की त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है।

फिटकरी और ग्लिसरीन

फिटकरी और ग्लिसरीन का टोनर चेहरे पर लगाने से त्वचा टाइट होती है, एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। इससे चेहरे की समस्याएं भी दूर होती हैं।

फिटकरी का पेस्ट

फिटकरी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुंहासों और पिंपल्स का इलाज हो सकता है। यह त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने में भी मदद कर सकता है।

फिटकरी का टोनर

फिटकरी का टोनर त्वचा को हाइड्रेट करता है और चेहरे को ताजगी प्रदान करता है, जिससे त्वचा के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।

फिटकरी के फायदे

फिटकरी का उपयोग चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है और त्वचा को जवां बनाए रख सकता है।

ध्यान रखें

अगर आपको फिटकरी से एलर्जी नहीं है, तो इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। यह त्वचा के लिए कई लाभकारी गुणों से भरपूर है।

स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या में फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com