आई मेकअप करते हैं, तो आंखों की केयर कैसे करें?

By Shilpy Arya
30 Nov 2024, 15:14 IST

शादियों का सीजन चल रहा है और महिलाएं आई मेकअप का इस्तेमाल जरूर करती है। आंखों पर मेकअप करते समय आपको अपनी आंखों की खास देखभाल भी करनी चाहिए। मेकअप में मौजूद केमिकल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। लेख में जानें आंखों की केयर करने के टिप्स-

मेकअप हटाएं

अगर आप भी आई मेकअप करती हैं, तो आपको भी रात में सोने से पहले मेकअप हटाकर सोना चाहिए। इसके लिए एलोवेरा जेल यूज करें।

फेसवॉश करें

मेकअप की परत जमने के कारण पोर्स बंद हो जाते हैं। आपको आई मेकअप साफ करने के बाद चेहरा जरूर धोना चाहिए। इससे पोर्स साफ होते हैं और स्किन अच्छे से सांस ले पाती है।

आई ड्रॉप डालें

आपकी आंखें शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा होती हैं। मेकअप इस्तेमाल करने से कई बार उनमें खुजली या जलन हो सकती है। राहत पाने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह पर आई ड्रॉप डालनी चाहिए।

आंखें साफ करें

आपको अपनी साफ आंखों पर आई मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आंखों के आसपास की त्वचा में गंदगी रहेगी, तो आपको इंफेक्शन का खतरा रहेगा।

शेयर न करें

आंखों में संक्रमण होने का जोखिम अधिक रहता है। ऐसे में आपको दूसरे के मेकअप प्रोडक्ट शेयर नहीं करने चाहिए। साथ ही, खुद के प्रोडक्ट और ब्रश भी किसी को न दें।

आंखों को आराम दें

अगर आप अधिक पार्टीज एटेंड कर रही हैं, तो रोजाना आई मेकअप करने से परहेज करें। इससे आंखों में एलर्जी या जलन हो सकती है।

आई मेकअप करती हैं, तो आप अपनी आंखों की केयर इन टिप्स को फॉलो करके कर सकती हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com